सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मैसेंजर पर वाट्सऐप का सबसे पॉपुलर फीचर अनसेंड बटन का इस्तमाल शुरू कर दिया है. जी हां इसकी मदद से अब आप फेसबुक मैसेंजर में भेजे गए मैसेज को डिलीट कर पाएंगे. यह फीचर वाट्सऐप में पहले से ही इस्तमाल होता है. हम आपको बता दें कि फेसबुक के मालिकाना हक वाली दूसरी सर्विसेज जैसे- वाट्सऐप और इंस्टाग्राम में पहले से ही अनसेंड फीचर है. यह फीचर यूजर्स को गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सहूलियत देता है. वाट्सऐप ने हाल में अपने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर में बदलाव किया है.
इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कुछ महीने पहले सोशल मैसेंजर साइट को और ज्यादा आसान और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए इसे नए डिजाइन के साथ पेश किया था. जिसमें फेसबुक मैसेंजर डिजाइन को और इंट्रेस्टिंग बनाया गया है. इसमें नौ टैब की जगह सिर्फ तीन टैब दिए गए हैं. जिसमें आप वन-टू-वन और ग्रुप्स कन्वर्सेशन चैट टैब में फ्रंट और सेंटर में होंगे.
यह भी पढ़ें- डेटा लीक मामलाः ब्रिटेन में Facebook पर लगा पांच लाख पाउंड का जुर्माना
इसे मैसेंजर-4 कहा गया जा रहा है जिसमें कैमरा टॉप पर है जिससे आप आसानी से अपनी सेल्फी क्लिक कर उसे शेयर कर सकते हैं. एक बार जब आप मैसेंजर-4 के पीपुल्स टैब में जाएंगे तो आप वहां अपने फ्रेंड्स को ढूंढ सकेंगे, लोगों की स्टोरीज देख सकेंगे और यह भी देख सकेंगे कि कौन एक्टिव है.
इसके अलावा डिस्कवर टैब भी दिया गया है जिससे आप लेटेस्ट डील पाने के लिए व्यापारियों से कनेक्ट हो सकते हैं, इंस्टैंट गेम्स खेल सकते हैं, अपना नेक्स्ट वैकेशन बुक कर सकते हैं और न्यूज़ भी पा सकते हैं.
फेसबुक मैसेंजर का यह नया डिजाइन काफी सिंपल और नेविगेट करने में आसान है. हालांकि अभी इसमें डार्क मोड नहीं दिया गया है यूजर्स को सिर्फ व्हाइट UI मिलेगा. इसके अलावा एक बात और बता दें कि सभी यूजर्स को अभी ये अपडेट नहीं मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सभी को यह अपडेट मिल जाएगा.