नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म भारत समेत पूरी दुनिया में डाउन हो गया है. जिसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि करीब 9 बजे से तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स कुछ भेज नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह से दुनियाभर में यूजर्स परेशान हैं और इसको लेकर लगातार लोग ट्विटर (Twitter) के जरिए शिकायत कर रहे हैं.
तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक साथ डाउन होने के बाद जहां कुछ यूजर्स ट्विटर पर ट्वीट कर मजे ले रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस समस्या से आ रही अपनी परेशानी को लेकर वे शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं कि पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर वे भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़े: Facebook-Instagram और WhatsApp हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे शिकायत
me running to twitter after finding out whatsapp, facebook and instagram are down :#instagramdownpic.twitter.com/f0YWr5us0T
— Aditya Kuwad📿 (@Kuwad_Aditya) October 4, 2021
यूजर्स के ट्वीट:
After Instagram and whatsapp is down me running to twitter pic.twitter.com/5nJONwT8Ea
— CricketSpyOfficial (@thecricketspy) October 4, 2021
यूजर्स के ट्वीट:
WhatsApp, Instagram down
People coming to twitter after checking their messages isn't sending (I'm one of them)#whatsappdown pic.twitter.com/iNgwRoLGbB
— अरिन🔸 (@ArinSukhwal) October 4, 2021
बता दें की दुनिया भर में काफी संख्या में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक साथ फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को डाउन होने से पूरी दुनिया में यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है. इधर, फेसबुक वेबसाइट पर एक संदेश लिखा हुआ आ रहा है- “सॉरी, कुछ गड़बड़ है, हम इस पर काम कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द इसे दुरुस्त कर लेंगे.”