Elon Musk's allegations on WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा हर रात करता है एक्सपोर्ट- एलन मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है.

Elon Musk's allegations on WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स का डेटा हर रात करता है एक्सपोर्ट- एलन मस्क
Elon mask | Photo- ANI

नई दिल्ली, 25 मई : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. बता दें, एक एक्स यूजर्स की ओर से पोस्ट में कहा गया कि व्हाट्सएप हर रात यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है और विज्ञापन के लिए टारगेट ऑडियंस सेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. उन्होंने यूजर्स को कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक प्रोडक्ट बना दिया है. मस्क ने कहा कि व्हाट्सएप हर रात अपने यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है. हालांकि लोग सोचते हैं कि ये एक सुरक्षित माध्यम है. मेटा और व्हाट्सएप की ओर से फिलहाल इस पर कोई कमेंट नहीं किया गया है.

कंप्यूटर प्रोग्रामर और वीडियो गेम डेवलपर, जॉन कारमैक ने मस्क के जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या आपके पास कोई सबूत है कि मैसेज को स्कैन और ट्रांसमिट किया जा रहा है. कारमैक की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया कि मेरा मानना है कि यूसेज पैटर्न और मेटा डेटा का संग्रह किया जाता है. अगर आप बातचीत में बॉट को इसमें लाते हैं तो आप निश्चित ही इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं, लेकिन मै अभी भी मानता हूं कि मैसेज कंटेंट पूरी तरह से सुरक्षित है. मस्क की ओर से मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा पर पहले भी कई आरोप लगाए गए हैं. यह भी पढ़ें : X Monthly Active Users: एक्स पर मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 60 करोड़ पहुंचा

इस महीने की शुरुआत में अरबपति टेक कारोबारी ने मेटा को लेकर कहा था कि वह विज्ञापन का श्रेय लेने को लेकर काफी लालची है. बता दें, मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं और दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. इसे शताब्दी की सबसे बड़ी लड़ाई बताया था, लेकिन ये कभी हुई नहीं.


संबंधित खबरें

Rahul Gandhi on Election Commission: भाजपा का पार्टनर बन चुका है चुनाव आयोग, बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे; राहुल गांधी

'30 अगस्त 2025 को शादी में जरूर आना': WhatsApp पर आए Marriage Invitation को गलती से भी न खोलें, सरकारी कर्मचारी ने गंवा दिए 1.9 लाख रुपये

टूट जाएगा एलन मस्क का सबसे बड़ा सपना? बार-बार क्यों फट रहा है SpaceX का स्टारशिप रॉकेट

Rini Ann George: 'गंदे और अश्लील मैसेज भेजता था युवा विधायक'...मलयालम एक्ट्रेस का रिनी एन जॉर्ज का सनसनीखेज आरोप

\