Unilever Layoffs 2024: FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी यूनिलीवर में छंटनी की बड़ी घोषणा, पूरी दुनिया भर में 7,500 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
(Photo : X)

Unilever Layoffs 2024: दुनिया भर में बढती महंगाई के बीच लोगों के लिए बड़ा झटका है. दुनिया की जानी-मानी FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी यूनिलीवर (Unilever) भी छंटनी होने वाली है.  यूनिलीवर की तरफ से की गई घोषणा के अनुसार दुनिया भर में 7,500 कर्मचारियों की  छंटनी  करेगा. कंपनी ने अगले तीन सालों में लगभग 800 मिलियन यूरो बचाने के लिए दुनियाभर में छंटनी का फैसला लिया है. क्योंकि मैग्नम बनाने वाली आइसक्रीम यूनिट बंद होने से कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हो  हुआ है.

Tweet: