ChatGPT ने लगा दी लिमिट और Grok नहीं बना रहा परफेक्ट तस्वीर; जानें फ्री में बेहतरीन Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने का सॉलिड जुगाड़

आजकल लोग Studio Ghibli स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनवाने के लिए बेकरार हैं. ChatGPT की नई इमेज जेनरेशन तकनीक इस काम को और भी खास बना रही है. लेकिन ज्यादा डिमांड के चलते OpenAI ने इसके इस्तेमाल पर सीमाएं लगा दी हैं

Representative Image Created Using AI

How To Create Free Ghibli-Style AI Images: आजकल लोग Studio Ghibli स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनवाने के लिए बेकरार हैं. ChatGPT की नई इमेज जेनरेशन तकनीक इस काम को और भी खास बना रही है. लेकिन ज्यादा डिमांड के चलते OpenAI ने इसके इस्तेमाल पर सीमाएं लगा दी हैं, जिससे फ्री यूजर्स केवल तीन इमेज बना सकते हैं, जबकि पेड यूजर्स को भी लिमिट का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर, xAI का Grok चैटबॉट ज्यादा इमेज जनरेट करने की सुविधा देता है, हालांकि इसकी सटीकता उतनी अच्छी नहीं होती.

लेकिन अगर आप ChatGPT और Grok को एक साथ यूज करें तो एक बेहतर इमेज बना सकते हैं.

ये भी पढें: Studio Ghibli स्टाइल खूबसूरत AI इमेज कैसे बनाएं, क्या यह ChatGPT, Gemini और GrokAI पर फ्री है? एक क्लिक में जानें सबकुछ

ChatGPT से बनाएं बेहतरीन Ghibli-स्टाइल इमेज

कई बार AI इमेज जेनरेशन में गलत डिटेल्स आ जाती हैं या चीजें कुछ और ही बन जाती हैं. इसकी वजह है स्पष्ट निर्देशों की कमी. इसीलिए, ChatGPT का इस्तेमाल करके आप बेहद डिटेल्ड और परफेक्ट टेक्स्ट प्रॉम्प्ट बना सकते हैं, जिसे Grok में डालकर सही इमेज पाई जा सकती है.

Grok का Grok 3 मॉडल हाल ही में लॉन्च हुआ है और यह फ्री यूजर्स को भी इमेज जेनरेट करने की अनुमति देता है. लेकिन अब Google और ChatGPT जैसे प्लेटफॉर्म बेहतर और ज्यादा सटीक इमेज बनाने में आगे निकल रहे हैं.

कैसे बनाएं Studio Ghibli-स्टाइल इमेज?

Studio Ghibli क्या है?

Studio Ghibli एक जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो है, जिसे 1985 में हायाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने शुरू किया था. यह अपने हैंड-ड्रॉउन एनिमेशन, खूबसूरत रंगों और बेहतरीन कहानियों के लिए जाना जाता है.

Share Now

\