Bhai Dooj 2018: भाई दूज के मौके पर अगर आप भी अपने भाई को देना चाहते है मोबाइल फोन, तो ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

भारत में हर वर्ष दिवाली पर्व के सबसे आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 9 नवंबर के दिन मनाया जाएगा.

मोबाइल फोन (Photo Credit: File Photo)

Bhai Dooj 2018: भारत में हर वर्ष दिवाली पर्व के सबसे आखिरी दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 9 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. भारत में भाई दूज का त्योहार बहन और भाई के प्यार का प्रतीक माना जाता है. ये त्योहार रक्षाबंधन की तरह ही होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस दिन राखी नहीं बांधी जाती, बल्कि बहनें सिर्फ अपने भाइयों का तिलक करती हैं और आरती उतारती हैं.

अगर आप इस भाई दूज के त्योहार पर अपने भाई को लेटेस्ट और बजट मोबाइल फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये मोबाइल आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं-

रेडमी वाई 1: 

शाओमी रेडमी वाई1 की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. भारत में रेडमी वाई1 की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम वेरिएंट है. यह एफ/2.0 अपर्चर, 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एलईडी सेल्फी लाइट से लैस है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8:

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कंपनी सैमसंग का बजट फोन गैलेक्सी ऑन8 भी आप तोहफे के तौर पर दे सकते है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. एंड्रॉइड v6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है.

कूल पैड नोट 5 लाईट:

कूल पैड नोट 5 लाईट की कीमत 8,199 रुपये है. इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले हैं. 5D curved glass दिया गया है. स्मार्टफोन Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है. 3GB RAM है. इंटरनल मेमोरी 16 GB है. 13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है. 2500mAh की बैटरी है.

मोटो G4 प्लस:

मोटो G 4 प्लस की कीमत 10000 है. 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है. स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फोन दो वेरिएंट में है. पहला वेरिएंट 16 GB स्टोरेज और 2 GB रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 GB स्टोरेज और 3 GB रैम से लैस है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है.

लेनोवो K8 प्लस:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो का यह फोन 8499 में ख़रीदा जा सकता है. इस फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है. स्क्रीन साइज कम होने के बाद भी K8 प्लस का रेजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स का है. इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल रहा है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस है.

Share Now

\