Best Smartphone 2019: वनप्लस 7 से लेकर सैमसंग गैलेक्सी S10 तक, ये हैं इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन

देश में वर्ष 2019 स्मार्टफोन मार्केट के लिए बेहतरीन रहा है. इसके साथ ही फोन के साथ कई डिवाइसेज भी लॉन्च किये गए हैं. इस साल मिड-रेंज सेगमेंट से लेकर बजट सेगमेंट तक के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुए है. इन स्मार्टफोन के बीच तगड़ा मुकाबला भी देखने मिला है. 2019 में सस्ते से लेकर महंगे तक के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में छाये रहे. ऐसे में आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर इस साल के 5 बेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं.

OnePlus 7 and Samsung Galaxy S10 (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. देश में वर्ष 2019 स्मार्टफोन मार्केट के लिए बेहतरीन रहा है. इसके साथ ही फोन के साथ कई डिवाइसेज भी लॉन्च किये गए हैं. इस साल मिड-रेंज सेगमेंट से लेकर बजट सेगमेंट तक के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुए है. इन दोनों ही सेगमेंट के स्मार्टफोन के बीच तगड़ा मुकाबला भी देखने मिला है. भारतीय यूजर्स के फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ब्यूटी मोड सहित कई फीचर्स से लैस बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन मार्केट में उतारे है. बता दें कि वन प्लस, सैमसंग, ओप्पो सहित कई कंपनियों के फोन को बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स ने खरीदा है.  साल 2019 में सस्ते से लेकर महंगे तक के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में छाये रहे. ऐसे में आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर इस साल के 5 बेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं.

इसी कड़ी में जानिए वर्ष 2019 में लॉन्च हुए ऐसे ही बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी कंपनी ने दी है. यह भी पढ़े-OnePlus 7 और 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

1-OnePlus 7

वनप्लस का यह फोन लगातार चर्चा में रहा और भारतीय यूजर्स को खासा पसंद आया. OnePlus 7 की लॉन्च के दौरान शुरुवाती कीमत 32, 999 रुपये रही. इस कीमत में 6 GBरैम/ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट और  8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में ग्राहकों को मिला.  OnePlus 7 में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है.  यह एक डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन है। बैक साइड पर प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वही अगर सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो वह 5 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल कंपनी ने दिया हुआ है. हालांकि कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट के चलते यूजर्स को यह फोन दो से तीन हजार रुपये सस्ते में भी मिला.

2-Samsung  Galaxy S10  

सैमसंग के इस फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 66,900 रुपये है. इस फोन में 3,400 mAh बैटरी दी गई है और 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले भी मौजूद है. अगर 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत करीब 84,900 रुपये है. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के सबसे किफायती फोन S10e की तो भारत में इसका सिर्फ 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत कंपनी ने 55,900 रुपये रखी है. अगर इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो वह 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ भी सकता है. यह भी पढ़े-सैमसंग एस 10 प्लस की बिक्री भारत में आठ मार्च से शुरू, जानें खास फीचर और कीमत

3-Realme XT

ज्ञात हो कि 64MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे सहित 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के मद्देनजर कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी भी दी गई है.भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है.

4-OPPO Reno2

ओप्पो के यह स्मार्टफोन कैमरे को लेकर लॉन्च से पहले ही बेहद चर्चा में रहा था.ओप्पो के इस फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश सहित क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है. Oppo Reno2 में 48MP का Sony IMX586 सेंसर, 13MP का टेलीफोटो लेंस, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2 MP का मोनो लेंस कंपनी ने रखा हुआ है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी ओप्पो ने दी है.

5-Vivo V17 Pro

वीवो का यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें 32MP + 8MP का ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है जो यूजर्स को अच्छी सेल्फी लेने में मदद करेगा। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का Sony IMX582 सेंसर, 13MP का टेलिफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है. इस फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी कंपनी ने दी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है.

Share Now

\