हैंगआउट यूजर्स के लिए बुरी खबर, 2020 तक गूगल बंद कर सकता है यह सेवा

गूगल (Google) ग्राहकों के लिए अपनी मशहूर हैंगआउट सेवा (Hangout Service) 2020 तक बंद कर देगा. 9टू5 गूगल (9 to 5) ने उत्पाद का खाका तैयार करने वाले जानकारी प्राप्त सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी.

टेक IANS|
हैंगआउट यूजर्स के लिए बुरी खबर, 2020 तक गूगल बंद कर सकता है यह सेवा
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credits: IANS)

सैन फ्रांसिस्को: गूगल (Google)  ग्राहकों के लिए अपनी मशहूर हैंगआउट सेवा (Hangout Service) 2020 तक बंद कर देगा. 9टू5 गूगल (9 to 5) ने उत्पाद का खाका तैयार करने वाले जानकारी प्राप्त सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी. टेक जगत की दिग्गज कंपनी ने 2013 में जीचैट की जगह पर हैंगआउट को लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने हालिया वर्षो में एप को अपडेट करना बंद कर दिया और एसएमएस संदेशों को इससे अलग कर दिया, जिसके कारण इसमें फीचर की कमी होती गई.

हालांकि वेब पर जीमेल (Gmail) में हैंगआउट अभी भी एक मुख्य चैट विकल्प है और यह एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर अभी भी उपलब्ध है. गूगल हैंगआउट एक संपर्क मंच है, जिसे कंपनी द्वारा विकसित किया गया था. इसमें मैसेंजिंग, वीडियो चैट, एसएमएस और वॉयस ओवर इंटरेट प्रोटोकोल फीचर शामिल हैं.

कई समीक्षकों का कथित रूप से कहना है कि हैंगआउट ऐप काफी पुराना और उस पर बग्स दिखाई दे रहे हैं साथ ही इसके प्रदर्शन का भी एक मुद्दा है. यह भी पढ़ें: Samsung में मचा हडकंप, सहयोगी कंपनी ने ही बेची OLED डिस्प्ले की तकनीक, मुकदमा दर्ज

इसके अलावा, गूगल ने नए उत्पाद के रूप में अपनी ओलो और डुओ सेवा पेश की है, जो उपयोग में आसान इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. यह हैंगआउट को एक व्यापारिक समूह या सहयोग संपर्क सेवा में बदल देगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly