WhatsApp पर हरासमेंट से बचें, फॉलो करें ये आसान टिप्स
व्हाट्सएप (Photo Credit : pixabay)

WhatsApp आज के समय पर एक-दूसरे के साथ कनेक्ट करने का सबसे बेहतरीन माध्यम है. सही मायने में कहें तो WhatsApp हमारी डेली लाइफ का एक हिस्सा बन गया है. इसके कई फायदे हैं, लेकिन कई बार यह हमारे किए बड़ी मुसीबत भी बन सकता है. WhatsApp इस्तेमाल करें लेकिन इसमें सावधानी जरूर बरते. कई बार कुछ असमाजिक तत्व परेशान करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp में आया नया प्राइवेसी अपडेट, अब अज्ञात शख्स नहीं देख सकेगा आपका ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन.

कई बार वे परेशान करने के लिए अनवांटेड कॉल्स और मैसेज करते हैं, इसके अलावा भी कई तरह से WhatsApp के जरिए परेशान करते हैं. यहां हां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इन परेशानियों से बच सकते हैं.

WhatsApp पर किसी भी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल न उठाएं

WhatsApp पर किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल या वीडियो कॉल न रिसीव करें. अनजान नंबर से आए काल्स डिस्कनेक्ट करें और जांच करें कि आप उस व्यक्ति को जानते हैं या नहीं. यदि आप नहीं करते हैं तो बस उसे ब्लॉक कर दें.

अनजान लोगों से वीडियो कॉल करने से पहले हमेशा अपनी उंगली से सेल्फी कैमरा ढक लें

यदि आप किसी अनजान शख्स का वीडियो कॉल उठा रहे हैं तो अपना सेल्फी कैमरा अपनी उंगली से ढक लें. यह एक अचा आइडिया है. इससे आप उस शख्स को देखकर पहचान सकते हैं कि आप उसे जानते हैं या नहीं. अगर आप उसे जानते हैं तो आप अपना चेहरा उसे दिखाएं नहीं तो कॉल कट कर दें.

प्रोफाइल फोटो को देखने की अनुमति सिर्फ अपने कॉन्टेक्ट्स तक ही सीमित रखें

अपनी प्रोफाइल फोटो को सार्वजनिक न करें, इससे कोई भी आपकी तस्वीर देख पाएगा. इससे लोग आपको कई तरह से परेशान कर सकते हैं.

अपने कॉन्टेक्ट्स से प्रोफाइल फोटो, स्टेटस हाइड करें

आज के समय में हमारे फोन में हम कई नंबर सेव करते हैं. उदाहरण के तौर पर दूध वाला, ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर, टेलर आदि. ये सभी लोग भी WhatsApp पर आपके साथ जुड़ जाते हैं. लेकिन आप सेटिंग्स में बदलाव कर इन लोगों से प्रोफाइल फोटो, स्टेटस हाइड कर सकते हैं.

WhatsApp ग्रुप में जोड़ने की अनुमति न दें

आप अपनी सेटिंग्स में बदलाव कर यह निर्धारित कर सकते हैं कि किसे आपको WhatsApp ग्रुप में जोड़ने की इजाजत है किसे नहीं.