iPhone XS Max आग लगने के बाद जेब में फटा, मालिक ने Apple पर ठोका केस
इसी साल लांच हुए एप्पल के iPhone XS Max में कथित धमाके की खबर है. दरअसल यह अपने आप में यह पहला मामला सामने आया है. अमेरिका में एक शख्स ने महज एक महीने पहले खरीदे गए iPhone XS Max के जेब में फटने का दावा किया है.
वाशिंगटन: इसी साल लांच हुए एप्पल के iPhone XS Max में कथित धमाके की खबर है. दरअसल यह अपने आप में यह पहला मामला सामने आया है. अमेरिका में एक शख्स ने महज एक महीने पहले खरीदे गए iPhone XS Max के जेब में फटने का दावा किया है. इतना ही नहीं हादसे के बाद शख्स ने एप्पल (Apple) कंपनी पर मुआवजे के लिए मुकदमा भी किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के ओहायो में रहने वाले जोश हिलार्ड ने इस महीने के शुरुआत में एप्पल आईफोन का नया मॉडल एक्स एस मैक्स खरीदा था. जोश ने बताया कि बीते 12 दिसबंर को ऑफिस में लंच ब्रेक के दौरान जेब में रखा फोन अचानक गर्म होने लगा. जब तक वो फोन को जेब से बाहर निकालता उसमे आग लग गई और विस्फोट हो गया.
यह भी पढ़े- शानदार फीचर्स के साथ लांच हुआ आईफोन-XS, आईफोन-XS Max और आईफोन-XR
जोश ने बताया कि इस घटना में उन्हें हल्की चोट आई लेकिन फोन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. धमाके के बाद से फोन का स्क्रीन आधा से ज़्यादा खराब हो चुका है. जबकि फोन के पीछे की तरफ भी बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जब फोन गर्म हुआ तो उसमे से हरे और पीले रंग का धुआं निकल रहा था.
उधर, जोश हिलार्ड जब इसकी शिकायत लेकर Apple स्टोर गया तो कंपनी ने उन्हें नया फोन देने से साफ़ मना कर दिया और फोन को जांच के लिए इंजीनियरिंग टीम को भेजने की बात कही. जिसके बाद नुकसान की भरपाई लेने के लिए जोश ने कंपनी के खिलाफ केस दायर किया है. हालांकि एप्पल ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.