सैन फ्रांसिस्को, 14 नवंबर: एप्पल (Apple) आईफोन 12 प्रो मैक्स ने अपनी एक नई तस्वीर में यह खुलासा किया है कि इसमें 3687एमएएच की बैटरी दी गई है. तस्वीर के मुताबिक, आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की ही तरह मदरबोर्ड बांयी तरफ है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले के मॉडलों में यह दाहिने तरफ होता था. वोडाफोन नीदरलैंड (Vodafone Netherland) पर आधिकारिक लिस्टिंग के माध्यम से नए आईफोन के बाकी हिस्सों की ही तरह बैटरी की क्षमता का भी खुलासा किया गया है.
आईफोन 12 और 12 प्रो में 2,815 की बैटरी दी गई है, जबकि 12 मिनी पैक में सबसे छोटी 2227एमएएच की बैटरी दी गई है. आईफोन 12 प्रो मैक्स में आईफोन की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है. 6.7 इंच की यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है.
आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स को 128 जीबी, 265 जीबी और 512 जीबी के मॉडल में क्रमश: 119,900 और 129,900 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके कलर वेरिएंट में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू शामिल है. आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को 64 जीबी, 128 जीबी और 265 जीबी में क्रमश: 79,900 और 69,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके कलर वेरिएंट में ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर शामिल है.