Airtel लाया 299 रुपये वाला खास प्लान, वाकई में मिलेंगे अनलिमिटेड कॉल और SMS

299 रुपये वाले प्लान को मायएयरटेल ऐप औप Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. जिन सर्किलों में ग्राहक इस प्लान का लाभ ले पाएंगे उनमें आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, UP ईस्ट, UP वेस्ट और उत्तराखंड का नाम शामिल है.

एयरटेल (File Photo)

अच्छे प्लान्स की तलाश करनेवाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार Airtel ने चुनिंदा सर्किलों में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में Voice Call के फायदे तो ग्राहकों को दिए जाएंगे, लेकिन डेटा का लाभ ग्राहकों को नहीं मिलेगा. वही कंपनी ने इस प्लान की कीमत 299 रुपये रखी है. इसके अतिरिक्त 299 रुपये वाले पैक में 100 एसएमएस हर दिन मिलेंगे। इसकी वैधता 45 दिन की होगी. एयरटेल का ये नया प्लान ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब वोडाफोन और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां इस कीमत पर डेटा और कॉल दोनों के फायदे ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं.

वही 299 रुपये वाले प्लान को मायएयरटेल ऐप औप Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. जिन सर्किलों में ग्राहक इस प्लान का लाभ ले पाएंगे उनमें आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, UP ईस्ट, UP वेस्ट और उत्तराखंड का नाम शामिल है.

299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो एयरटेल इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS और 45 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है. अनलिमिटेड कॉलिंग में फ्री रोमिंग के फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे.

ऐसा लग रहा है कि Airtel का यह प्लान, उन लोगों के लिए है जो जमकर कॉल करते हैं। लेकिन डेटा को लेकर भी बाज़ार में कम मारामारी नहीं है. इस सप्ताह से पहले एयरटेल ने 449 रुपये वाला पैक उतारा था, जो यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देता है. इसमें ग्राहकों को कुल 140 GB डेटा दिया जाता है.

Share Now

\