Airtel की BlueJeans वीडियो कांफ्रेंसिंग सर्विस JioMeet और Zoom को देगी टक्कर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Airtel ने अपने प्रतिद्वंदी Jio के नए वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप JioMeet को टक्कर देने के लिए BlueJeans की शुरुआती की है. Airtel ने भारत में अपने वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के लिए Verizon के स्वामित्व वाली BlueJeans के साथ पार्टनरशिप की है. हालांकि, JioMeet जहां एंटरप्राइजजेस समेत सभी ग्राहक दोनों के लिए उपलब्ध है, वहीं Airtel की यह नई सुविधा शुरुआती रूप में केवल एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है. एयरटेल ब्लूजींस मार्केट में JioMeet, Zoom जैसे लोकप्रिय वीडियो कांफ्रेसिंग सर्विस को टक्कर देने की तैयारी में है.

हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकि है, लेकिन वेबसाइट की लिस्टिंग में इस नए ऑफर के प्रमुख फीचर्स की जानकारी को हाइलाइट किया गया है. एयरटेल ब्लूजींस को लेकर कहा जा रहा है कि यह बेहतरीन एंटरप्राइज-ग्रेड सिक्योरिटी के साथ आएगा, इसके साथ कुछ अन्य फीचर्स भी मौजूद होंगे जैसे रियल-टाइम मीटिंग्स एनालिटिक्स और लाइव मीटिंग कंट्रोल आदि. यह भी पढ़ें: OnePlus 8 Pro's X-Ray Camera Banned: कपड़ों के आर-पार देखने वाले इस चीनी फोन के कैमरे को किया गया बैन. 

OnlyTech के अनुसार, यूजर्स को डायल-इन ऑप्शन भी मिलेगा, जिसकी शुरुआत 0.50 पैसा प्रति कॉल से होगी. सभी कॉल एयरटेल BlueJeans में AES-256 GCM एन्क्रिप्शन के साथ एन्क्रिप्टेड हैं. इसमें मीटिंग्स के लिए टू स्टेप्स ऑथेंटिकेशन सपोर्ट मिलेगा. Airtel का कहना है कि BlueJeans उपयोगकर्ता डेटा भारत में संग्रहीत किया जाएगा.

Airtel BlueJeans Dolby Voice सपोर्ट के साथ HD वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है. यह शेड्यूल, जॉइन और होस्ट मीटिंग के लिए वन-टच एक्सेस भी प्रदान करता है. Airtel BlueJeans में 'स्मार्ट मीटिंग्स' की सुविधा सबसे महत्वपूर्ण चर्चा बिंदुओं को कैप्चर करेगी, एक्शन आइटम असाइन करेगी और हाइलाइट रील भी प्रदान करेगी.

लिस्टिंग के अनुसार, Airtel BlueJeans सुविधा शुरुआती तौर पर मुफ्त ट्रायल के लिए उपलब्ध होगी. ट्रायल को एक्टिवेट कराने के लिए ग्राहकों को Airtel साइट पर जाकर अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद 24 घंटे के अंदर मुफ्त ट्रायल एक्टिवेट हो जाएगा. एयरटेल अपने ऑफर में वीडियो सेवा के लिए कई कस्टमाइज्ड प्लान्स भी दे रहा है.