Facebook Dark Mode: फेसबुक ने एंड्रॉयड के बाद अब iOS यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया 'डार्क मोड' फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
फेसबुक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File)

How To Activate Facebook Dark Mode: लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) अब सार्वजनिक तौर पर आईओएस (iOS) के लिए भी डार्क मोड (Dark Mode) फीचर का परीक्षण कर रहा है. यह फीचर पहले से ही इसके ऐप के एंड्रॉइड (Android) वर्जन पर उपलब्ध है. डेवलपर जेन मांचुन वोंग (Jane Manchun Wong) ने इसकी पुष्टि की है. इससे जुड़ा एक विडियो भी उन्होंने ट्विटर पर साझा किया है.

फेसबुक ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एंड्रॉयड पर डार्क मोड फीचर पहले ही लॉन्च कर दिया था. इसके बाद अब कंपनी इसे आईओएस के लिए भी लागू कर रही है. इस फीचर पर फेसबुक काफी लंबे समय से काम कर रहा था. मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहले अप्रैल में और फिर जून में कुछ यूजर्स तक इस फीचर को उपलब्ध कराया गया. यह एक टेस्टिंग प्रॉसेस था, जिसमें इस ओर इशारा किया गया कि कंपनी धीरे-धीरे इसे लागू करने की दिशा में काम कर रही है. भारत के डेटा सुरक्षा कानून में डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने की क्षमता: फेसबुक

कैसे करें एक्टिवेट?

  • iOS पर इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऐप स्टोर से फेसबुक के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें
  • फिर इसे ओपन करें और फिर नेविगेशन बार के नीचे दाईं ओर मौजूद तीन लाइनों (जो विकल्प दर्शाता है) पर टैप करें.
  • अंत में डार्क मोड के लिए 'सेटिंग्स और प्राइवेसी' पर क्लिक करें और ऑन, ऑफ या सिस्टम में से किसी एक को चुनें

उल्लेखनीय है कि इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और मैसेंजर पर पहले से ही 'डार्क मोड' सपोर्ट की सुविधा मिल रही है. जिसके कारण फेसबुक ने भी इस खास फीचर को जल्द से जल्द लॉन्च करने की दिशा में कदम बढ़ाया. 'डार्क मोड' के एक्टिव होने पर यूजर कम रोशनी में भी ऐप का उपयोग कर सकता है. इस फीचर से कंट्रास्ट (Contrast), ब्राइटनेस (Brightness) और वाईब्रेंसी (Vibrancy) कम होने से स्क्रीन की रोशनी और चमक कम हो जाती है, जिससे यूजर्स को अंधेरे में भी ऐप को देखने और इस्तेमाल करने में आसानी होती है.