PM Modi Tweet on Vinesh Phogat: 'आप चैंपियनों में चैंपियन हो', पीएम मोदी ने बढ़ाया महिला पहलवान विनेश फोगाट का हौसला
(Photo Credits Twitter)

 PM Modi Tweet on Vinesh Phogat: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है.  विनेश फोगाट  50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं.  फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया है. फाइनल से बाहर होने प्रधानमंत्री ने उन्हें निराश नहीं होने को लेकर  सोशल मीडिया पर ट्वीट कर हौसला बढाया है.

प्रधानमंत्री एक्स पर लिखा, ‘विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज का यह घटनाक्रम दर्द दता है. काश कि जो दर्द और दुख मैं आज महसूस कर रहा हूं वे शब्दों में बयान हो सकता. साथ ही मैं जानता हूं कि आप वापसी करेंगी. यह हमेशा से आपका स्वभाव रहा है कि आप चुनौतियों से सीधा भिड़ती हैं. मजबूती से वापसी करो! हम सब तुम्हारे साथ हैं. यह भी पढ़े: Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगट को बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से हुई बाहर

प्रधानमंत्री ने विनेश फोगाट  का बढाया हौसला:

बात दें कि मंगलवार को विनेश ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं, जब उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत दुनिया की नंबर-1, जापान की चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को हराकर की, जो पहलवान के रूप में अपने पूरे करियर में 95 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपराजित रहीं. इसके बाद विनेश ने दिन के अपने दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना वासिलीवना लिवाच को 7-5 से हराकर अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया (इनपुट आईएएनएस)