जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच धुलने का दक्षिण अफ्रीका के अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा: बाउचर
Mark Boucher

होबार्ट , 25 अक्टूबर : दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर का कहना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच बारिश के कारण रद्द होने से टीम के अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पूर्व विकेटकीपर ने साथ ही कहा है कि अच्छा है कि यह 'करो या मरो' का मुकाबला नहीं था.

बारिश प्रभावित इस मैच में ओवरों की संखया नौ-नौ कर दी गयी थी. जिम्बाब्वे ने पांच विकेट पर 79 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोये 51 रन बना लिए थे लेकिन बारिश के कारण मैच अंतत: रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. यह भी पढ़ें : Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा श्रीलंका, जम्पा कोरोना संक्रमित

बाउचर ने कहा, "सबसे सकारात्मक बात यह है कि यह हमारे लिए करो या मरो का मैच नहीं था और विश्व कप में हम अब भी नियंत्रण में हैं." कोच ने साथ ही कहा, "बारिश के साथ हमारा इतिहास अच्छा नहीं है लेकिन अच्छा रहा कि यह पहले मैच में हुआ और हम अब भी नियंत्रण में बने हुए हैं. हम इस मैच में जिस तरह खेले उससे मैं बहुत खुश हूं."