ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल: बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक से खुद बात करेंगे WFI चीफ संजय सिंह
Credit -Latestly.Com )

डब्ल्यूएफआई के नए अध्यक्ष संजय सिंह ने महाराष्ट्र में होनेवाले ओलिंपिक क्वालीफायर ट्रायल में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से रेसलर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक से संपर्क करने की बात कही. सिंह ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. दरअसल विश्व संचालन संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई पर लगाया गया अस्थायी निलंबन इस शर्त के साथ हटा दिया था कि किसी भी रेसलर को भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पिछले वर्ष पुनिया, फोगाट और मलिक ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था, सिंह पर महिला रेसलर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि रेसलर अभी के प्रमुख संजय सिंह के भी खिलाफ हैं, रेसलर का कहना है कि संजय बृजभूषण के वफादार हैं और उनको डब्ल्यूएफआई का प्रमुख बनाना महिला रेसलर के लिए फिर खतरा हैं.