Vinesh Phogat's Disqualification: पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में स्वर्ण पदक की दावेदार मानी जा रही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर देश को बड़ा झटका लगा लगा है. विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खेल से बाहर हो गई हैं. जिस खबर को सुनकरफोगाट के पिता राजपाल फोगाट और चाचा महावीर फोगाट ने दुख जताया है. पहले विनेश फोगाट के चाचा ने कहा कि "पूरे देश को पदक की उम्मीद थी. मेरे साथ पूरे देश को दुख है. मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया. नियमों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
वहीं विनेश फोगाट के पिता राजपाल फोगाट ने कहा कि देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उनके बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को डिसक्वालीफाई किया गया है. यह भी पढ़े: Vinesh Phogat Hospitalised: विनेश फोगाट को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में कराया गाय भर्ती
देखें वीडियो:
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "पूरे देश को पदक की उम्मीद थी। मेरे साथ पूरे देश को दुख है। मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया… pic.twitter.com/UpBociCPUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2024
वहीं आगे विनेश फोगाट के पिता ने कहा कि ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना भारत की इस बेटी के लिए आसान नहीं था, उसे प्री-क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था. लेकिन विनेश ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार जीत की हैट्रिक लगाई और फाइनल में जगह बनाई। मगर, भाग्य का साथ उन्हें नहीं मिला और मात्र 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया.
फोगाट के बाहर होने पर पीएम मोदी ने पीटी उषा से की बात:
विनेश फोगाट को खेल से बाहर होने पर पीएम भी दुखी हैं. फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की. पीएम मोदी ने उनसे इस मुद्दे और विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है.
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने पीटी उषा से विनेश के मामले में हर संभव सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश फोगाट को मदद मिलती है तो वह अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं.
देश भी दुखी:
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने पर देश भी काफी देखी हैं.ओलंपिक खेल के प्रेमी और विनेश फोगाट के चाहने वाले लोगों ने कहा देश को बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर बड़ा निराशा हाथ लगी है. (इनपुट एजेंसी)