Tokyo Olympics: गोल्ड से एक कदम दूर रवि दहिया, सेमीफाइनल में दर्द के बावजूद नहीं डिगा साहस- वीरेंद्र सहवाग ने भी की तारीफ
रवि दहिया (Photo: Twitter)

टोक्यो: ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अपने जूनून, जज्ज्बे और हिम्मत से देश के लिए खेल रहे हैं. जीत के लिए उनकी कोशिश आपकी आंखों में खुशी के आंसू ले आएगी. बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कुश्ती में रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने गोल्ड की उम्मीदें जगाई हैं. लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा. रवि कुमार दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को 7-9 से हराया. Tokyo Olympics 2020 Schedule: गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल.

रवि 2-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया. उन्होंने कजाख पहलवान को अपनी भुजाओं में ऐसे जकड़ लिया कि जिसका तोड़ बेहद मुश्किल था. कजाख पहलवान ने पकड़ से छूटने के लिए रवि की बाहं पर तक काट लिया, लेकिन रवि के मजबूत हौसलें उनके दर्द से जीत गए.

अपनी मजबूती के दम पर रवि ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. यूजर्स उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी रवि दहिया की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "यह कितना गलत है, लेकिन हमारे रवि दहिया के साहस को चोट नहीं पहुंचा सकता है, इसलिए उसका हाथ काट दिया. शर्मनाक कजाख नूरिस्लाम सनायेव. गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने."

इस चोट के बाद रवि को दर्द से निजात पाने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल करना पड़ा. टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने यह आश्वासन दिया. फार्म में चल रहा यह भारतीय पहलवान पूरी तरह से ठीक है और फाइनल में खेलने के लिये तैयार है.

भारतीय कुश्ती टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा, ‘‘रवि जब मैट से लौटा तो यह दर्द कर रहा था लेकिन उसे ‘आइस पैक’ दिया गया और वह ठीक है. दर्द भी कम हो गया है. वह फाइनल के लिये फिट है, कोई समस्या नहीं है.’’