![Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में Ravi Kumar Dahiya और Deepak Punia का शानदार आगाज, देशवासियों की उम्मीदें बढ़ी Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में Ravi Kumar Dahiya और Deepak Punia का शानदार आगाज, देशवासियों की उम्मीदें बढ़ी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/30-7-380x214.jpg)
टोक्यो, 4 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में बुधवार का दिन भारत (India) के लिए बेहद शानदार रहा. देश के लिए जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. वहीं भारतीय रेसलर रवि कुमार दाहिया (Ravi Kumar Dahiya) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने भी अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
रवि कुमार दाहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया (Bulgaria) के जॉर्डी वैंगेलोव (Georgi Vangelov) को 14-4 से शिकस्त दी. वहीं दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में चीन (China) के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित किया. दीपक ने आखिरी सेकंड में गजब का दाव लगाकर दो अंक जुटाए. दीपक का सेमीफाइनल में मुकाबला अब अमेरिका (United States) के डेविड मॉरिस टेलर के साथ होगा.
𝙍𝙖𝙫𝙞 𝙠𝙖 𝙠𝙝𝙪𝙢𝙖𝙧 , #Tokyo2020 𝙢𝙚𝙞𝙣 𝙗𝙖𝙧𝙠𝙖𝙧𝙖𝙖𝙧 🤩🤩
Ravi Kumar enters the semi-final in the men's 57kg category in his debut #Olympics appearance! #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #BestOfTokyo pic.twitter.com/6eKrpKnmss
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
वहीं भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक (Anshu Malik) 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कांस्य पदक की रेस में बनी हुई हैं. अंशु मलिक को बेलारूस की इरिना कुराचिकिना के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन इरिना की जीत की सफर जारी रहती है तो मलिक को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती हैं.
That's how you finish in style! 😎
Second seed Deepak Punia gives #IND a semi-final entry in the men's 86kg freestyle wrestling! 🤼♂️#StrongerTogether | #Olympics | #Tokyo2020 | #BestOfTokyo pic.twitter.com/lb44bPOfsy
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
फिलहाल देश की निगाहें महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) के सेमीफाइनल मैच पर टिकी हुई हैं. वह आज सुबह 11 बजे 69 किलो भारवर्ग में तुर्की की बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. अगर वह यह मुकाबला जीतने में कामयाब होती हैं तो वह फाइनल में प्रवेश कर जायेंगी.