Tokyo Olympics 2020: ताइवान की Tai Tzu-Ying ने पदक समारोह के बाद कहा- पीवी सिंधु के प्रोत्साहन ने मुझे रुला दिया

रविवार को खेले गए फाइनल में ताई त्ज़ु-यिंग को चीन की चेन युफेई से 18-21, 21-19 18-21 से हारने के बाद रजत पदक के साथ अंत में पोडियम पर कब्जा कर लिया. रविवार को पदक समारोह के बाद, ताई त्ज़ु-यिंग ने खुलासा किया कि कैसे पीवी सिंधु के प्रोत्साहन के शब्दों ने उन्हें रुला दिया.

पीवी सिंधु और ताई त्ज़ु-यिंग (Photo Credits: Twitter)

टोक्यो: भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को चीन (China) की हे बिंग जियाओ (He Bing Jiao) को हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला एकल का कांस्य पदक (Bronze medal) जीतकर इतिहास रच दिया है.  दूसरी तरफ, विश्व की नंबर एक महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताई त्ज़ु-यिंग (Tai Tzu-Ying) एक करीबी मुकाबले में चीन की चेन युफेई (Chen Yufei) से स्वर्ण पदक मैच हार गईं. Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधू ने बताया- सेमीफाइनल में हारने के बाद निराश थी, कोच ने प्रेरित किया

रविवार को खेले गए फाइनल में ताई त्ज़ु-यिंग को चीन की चेन युफेई से 18-21, 21-19 18-21 से हारने के बाद रजत पदक के साथ अंत में पोडियम पर कब्जा कर लिया. रविवार को पदक समारोह के बाद, ताई त्ज़ु-यिंग ने खुलासा किया कि कैसे पीवी सिंधु के प्रोत्साहन के शब्दों ने उन्हें रुला दिया.

ताई त्ज़ु-यिंग ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीवी सिंधु ने मुझे गले लगाया और कहा कि मुझे पता है कि तुम बीमार हो लेकिन तुमने बहुत अच्छा किया, लेकिन आज तुम्हारा दिन नहीं था. उसने मुझे अपनी बाहों में लिया और कहा कि वह सब जानती है. उस प्रोत्साहन ने मुझे रुला दिया.

 

बता दें कि रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली छठी सीड सिंधु ने मुशासहीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर 1 पर आठवीं सीड बिंग को 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया और लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं.

पीवी सिंधु का यह दूसरा ओलंपिक था. रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था. यही नहीं, पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिधु दूसरी भारतीय हैं. सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था.

रियो ओलंपिक में सिंधु फाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन के हाथों हार गई थीं. यहां टोक्यो में सिंधु को सेमीफाइनल में ताइवान की ताए जू यिंग के हाथों हार मिली थी.

Share Now

\