Tokyo Olympics 2020: चार दशक बाद सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, बेल्जियम से भिड़ेगा

सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया. बेल्जियम को हराकर भारत 1980 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगा, जब उसने स्पेन को हराकर अपना आठवां स्वर्ण पदक जीता था. बेल्जियम के हाथों हार के बाद भारत को फिर से कांस्य पदक के लिए भिड़ना होगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Photo Credits: PTI)

टोक्यो: युवा खिलाड़ियों से सजी भारत की पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम (OE Hockey Stadium) में खेले गए दिन के पहले क्वार्टर फाइनल (Quarterfinals) मुकाबले में ब्रिटेन (Britain) को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के चार दशक बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 41 साल के अंतराल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के लिए दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh) ने सातवें, गुरजंत सिंह (Gurjant Singh) ने 16वें और हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने 57वें मिनट में गोल किया. ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड (Samuel Ward) ने 45वें मिनट में किया. Tokyo Olympics 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया. बेल्जियम को हराकर भारत 1980 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगा, जब उसने स्पेन को हराकर अपना आठवां स्वर्ण पदक जीता था. बेल्जियम के हाथों हार के बाद भारत को फिर से कांस्य पदक के लिए भिड़ना होगा.

भारत अगर जीत हासिल करने में सफल रहा तो उसका सामना आस्ट्रेलिया या जर्मनी से होगा क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी. जर्मनी ने जहां दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया.

Share Now

संबंधित खबरें

POR vs POL, UEFA Nations League 2024-25: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 हराकर नेशंस लीग के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

Oxford Union Kashmir Debate: ऑक्सफोर्ड यूनियन में 'कश्मीर की स्वतंत्रता' डिबेट पर बवाल, भारतीय छात्रों ने किया प्रोटेस्ट; पैनलिस्ट चयन को लेकर जताई नाराजगी (Watch Video)

UKDElEd Admit Card 2024: उत्तराखंड डीएलएड 2024 का एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट ukdeled.com से डाउनलोड करें हॉल टिकट

Afghanistan A Beat India A, 2nd Semi Final Match Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए ने किया बड़ा उलटफेर, इंडिया ए को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ए से होगी टक्कर; यहां देखें IND A बनाम AFG A मैच का स्कोरकार्ड

\