Tokyo Olympics 2020: चार दशक बाद सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, बेल्जियम से भिड़ेगा

सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया. बेल्जियम को हराकर भारत 1980 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगा, जब उसने स्पेन को हराकर अपना आठवां स्वर्ण पदक जीता था. बेल्जियम के हाथों हार के बाद भारत को फिर से कांस्य पदक के लिए भिड़ना होगा.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Photo Credits: PTI)

टोक्यो: युवा खिलाड़ियों से सजी भारत की पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम (OE Hockey Stadium) में खेले गए दिन के पहले क्वार्टर फाइनल (Quarterfinals) मुकाबले में ब्रिटेन (Britain) को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के चार दशक बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है. 41 साल के अंतराल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम के लिए दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh) ने सातवें, गुरजंत सिंह (Gurjant Singh) ने 16वें और हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने 57वें मिनट में गोल किया. ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड (Samuel Ward) ने 45वें मिनट में किया. Tokyo Olympics 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया. बेल्जियम को हराकर भारत 1980 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगा, जब उसने स्पेन को हराकर अपना आठवां स्वर्ण पदक जीता था. बेल्जियम के हाथों हार के बाद भारत को फिर से कांस्य पदक के लिए भिड़ना होगा.

भारत अगर जीत हासिल करने में सफल रहा तो उसका सामना आस्ट्रेलिया या जर्मनी से होगा क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी. जर्मनी ने जहां दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया.

Share Now

\