Tokyo Olympics 2020: अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से दी शिकस्त
भारतीय महिला हॉकी टीम (Photo Credits: PTI)

टोक्यो, 4 अगस्त: भारत बनाम अर्जेंटीना (India vs Argentina) महिला हॉकी टीम के बीच बुधवार यानी आज खेले गए सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अर्जेंटीना (Argentina) के लिए कप्तान मारिया नोए (Maria Noe) ने दो शानदार गोल किए. वहीं भारत के लिए महज एक गोल गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) ने दागा.

बता दें पहले पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा. भारत और अर्जेंटीना दोनों ने 30 मिनट के इस खेल में शानदार हॉकी खेली. दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बड़ा विपक्षी टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में Ravi Kumar Dahiya और Deepak Punia का शानदार आगाज, देशवासियों की उम्मीदें बढ़ी

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से शिकस्त देते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया था. देश के लिए 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर ने गोल करके भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.

हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा. तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल देखने को नहीं मिला. चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोरदार हमले किए और लगातार दो कॉर्नर हासिल किए.

इस मैच में कुल 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन इस पर वह गोल नहीं कर सकीं. वहीं टीम इंडिया के लिए इस मैच में महज एक कॉर्नर मिला और उपसर गुरजीत कौर ने शानदार गोल करते हुए टीम को सेमीफाइनल में इंट्री करा दी.