Tokyo Olympics 2020 Schedule: रविवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा. देश को तीरंदाजी में अतुन दास, बाक्सिंग में पूजा रानी और बैडमिंटन में पीवी सिंधु से पदक की काफी आस थी, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों ने देशवासियों को निराश किया.
टोक्यो, 31 जुलाई: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत (India) के लिए आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा. देश को तीरंदाजी में अतुन दास (Atanu Das), बाक्सिंग में पूजा रानी (Pooja Rani) और बैडमिंटन में पीवी सिंधु (PV Sindhu) से पदक की काफी आस थी, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों ने देशवासियों को निराश किया.
अतुन दास प्री-क्वार्टर फाइनल में जहां जापान (Japan) के तीरंदाज ताकाहारू फुरुकावा (Takaharu Furukawa) के खिलाफ हारे. वहीं पूजा रानी (Pooja Rani) को चीन की महिला बॉक्सर लि क्वान (Li Qian) ने शिकस्त दी. 75 किग्रा भर वर्ग में चीनी मुक्केबाज ने पूजा रानी को 5-0 से मात दी.
इन दोनों खिलाड़ियों के हार के बाद देशवासियों को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से गोल्ड मेडल की आस थी, लेकिन वह भी सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) के खिलाफ शिकस्त खा बैठीं. ताइ जू यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में 21-18 और 21-12 से शिकस्त दी. सिंधु अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह चीन की HE Bing Jiao का सामना करेंगी.
यहां पढ़ें 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल:
बता दें कि देश के लिए अबतक एकमात्र पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने प्राप्त किया है. उन्होंने 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इसके अलावा बॉक्सिंग में असम (Assam) की लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने कांस्य पदक (Bronze medal) पर अपना कब्जा जमाया है. अगर आगे के मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वह देश के लिए गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर सकती हैं.