Tokyo Olympics 2020 Schedule: बुधवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

इंफाल, 27 जुलाई: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीते 23 जुलाई से टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) की शुरुआत हो चुकी है. ओलिंपिक 2020 के लिए देश से इस बार 119 खिलाड़ियों सहित 228 सदस्यीय दल जापान (Japan) पहुंची है. इन 119 खिलाड़ियों में 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. यह ओलिंपिक में भारत की अब तक का सबसे बड़ी दल है. भारतीय खिलाड़ी ओलिंपिक 2020 में इस बार 87 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. बात करें आगामी 28 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी किस-किस खेल में हिस्सा में लेंगे तो वो इस प्रकार है-

हॉकी:

28 जुलाई- 6:30 AM: महिला पूल ए - भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन

बैडमिंटन:

पीवी सिंधू महिला एकल ग्रुप चरण का मुकाबला खेलेंगी. यह मैच सुबह 7 बजकर 30 मिनट से होगा.

बी साई प्रणीत, पुरूष एकल ग्रुप चरण का मैच खेलेंगे. यह मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: भारत ने स्पेन को 3-0 से दी शिकस्त, रुपिंदर पाल सिंह और सिमरनजीत सिंह चमके

तीरंदाजी:

सुबह 7:31 बजे तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग में तीरंदाजी करेंगे.

दोपहर 12:30 बजे से प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग में तीरंदाजी करेंगे.

दोपहर 2:14 बजे से दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग में तीरंदाजी करेंगी.

बॉक्सिंग:

28 जुलाई- 8:00 AM: विमेंस मिडलवेट राउंड ऑफ 16 (पूजा रानी)

रोइंग:

सुबह 8 बजे से अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 मुकाबला होगा.

सेलिंग:

सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर का मुकाबला.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने के बाद नाओमी ओसाका ने कहा- जरूरत से ज्यादा दबाव के कारण हारी

बता दें कि देश के लिए अबतक एकमात्र पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने प्राप्त किया है. उन्होंने 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. मीराबाई चानू ओलंपिक गेम्स के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली महिला बनीं.

गौरतलब हो कि मीराबाई ने रजत पदक जीतकर भारत का भारोत्तोलन स्पर्धा में मेडल जीतने का 21 साल लंबा इंतजार खत्म किया है.