Tokyo Olympic 2020: जानिए कौन हैं Mirabai Chanu जिन्होंने दिलाया भारत को सिल्वर मेडल
मीराबाई चानू (Photo Credits: Twitter)

Tokyo Olympic 2020: साइखोम मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.  मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट में रजत पदक यानि सिल्वर मेडल अपने नाम किया. चानू ने स्नैच में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन का भार उठाया. इसी के साथ उन्होंने कुल 202 किलोग्राम का भार उठाया. यह भी पढ़े: Tokyo Olympics में सिल्वर मेडल जीतने वाली जिस Mirabai Chanu को देश कर रहा है सलाम, वो हैं सलमान खान की दीवानी (Video)

कौन हैं मीराबाई चानू?

भारतीय ओलंपिक इतिहास जितना स्वर्णिम दिखाई देता है, उसके पीछे का कारण है खिलाडियों की मेहनत और लगन.  मणिपुर में जन्मी मीराबाई चानू की भी कहानी कुछ ऐसी ही है.  एक छोटे से गांव में पली बढ़ी मीराबाई बचपन से ही काफी हुनरमंद थीं.

वह बताती हैं कि उस वक्त मणिपुर की ही महिला वेटलिफ्टर कुंजुरानी देवी स्टार थीं और एथेंस ओलंपिक में खेलने गई थीं.  बस यही उनके जहन में बस गया और छह भाई-बहनों में सबसे छोटी मीराबाई ने वेटलिफ्टर बनने की ठानी.