पीसीबी के अध्यक्ष बदलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी उथल- पुथल हो रहा है. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज रजा जो कुछ दिन पहले ही बर्खास्त कर दिए गए थे. जिसके बाद बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नजम सेठी को नियुक्त किया गया था. जब से लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है. पीसीबी ने चयन समिति को बर्खास्त करके शाहिद अफरीदी के नेतृत्व में एक नई समिति बनाई है. अब वह अपने एक पुराने स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी के लिए प्रयासरत है. पीसीबी ने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लाहौर स्थित नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में आने के लिए बुलावा भेजा गया है. यह भी पढ़ें: पीसीबी के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किये जाने के बाद भड़के रमीज राजा, नजम सेठी पर लगाया गंभीर आरोप
रमीज राजा और आमिर के बीच तल्खी के कारण उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. लेकिन सेठी के नेतृत्व वाली पीसीबी आमिर की वापसी कराने की तैयार कर रहा है. आमिर ने 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हो जीत दिलाई थी.
आमिर पर नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करने से रोक दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने उन सभी क्रिकेटरों पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए थे जिन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब पीसीबी के नए आका सेठी ने आमिर की वापसी को मंजूरी दे दी है. पीसीबी ने आमिर को नेशनल हाई परफॉर्मेंटस सेंटर में बुलावा भेजा है. जहां उनके साथ मीटिंग कर सकते हैं.
इस खबर के आने के बाद कयास लगाया जा रहा हैं कि आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हो सकती है. पाकिस्तान को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो अनुभवी के साथ प्रभावी हो. आमिर की काबिलियत से हम सभी वाकिफ है. एक समय था जब आमिर दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से माना जाता था . जिनके स्विंग को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था.