नई दिल्ली: डब्लूडब्लूई (WWE) के महान फाइटर द अंडरटेकर (The Undertaker) ने प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया से सन्यास ले लिया है. अंडरटेकर ने करीब तीन दशक तक डब्लूडब्लूई की रिंग में अपना दबदबा बनाकर रखा था. डब्लूडब्लूई में डेडमैन नाम से मशहूर अंडरटेकर का स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता था. अंडरटेकर का आखिरी मैच रेसलमानिया 36 में था. इस मैच में उन्होंने एजे स्टाइल्स (A.J. Styles) को पटखनी दी थी. अंडरटेकर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री के आखिरी एपिसोड में अपने फैंस को बताया कि उनका रिंग में अब वापसी का कोई इरादा नहीं है.
बता दें कि द अंडरटेकर ने साल 1990 में अपने डब्लूडब्लूई करियर की शुरुआत की थी. द अंडरटेकर ने अपने शुरुआती दिनों में ही उस समय के स्टार हल्क होगन (Hulk Hogan) को पटखनी दी थी. रेसलमानिया में उनका रेकॉर्ड (25-2) का रहा है. लास्ट राइड के फाइनल एपिसोड के बाद डब्लूडब्लूई ने अपने अंदाज में अंडरटेकर को सम्मान दिया है और #ThankYouTaker का इस्तेमाल किया है.
You can never appreciate how long the road was until you’ve driven to the end. #TheLastRide @WWENetwork pic.twitter.com/JW3roilt9a
— Undertaker (@undertaker) June 21, 2020
द अंडरटेकर ने अपने सन्यास की घोषणा ट्विटर पर भी की है. बता दें कि अंडरटेकर की उम्र 55 साल हो गई है. अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलवे है.
#ThankYouTaker for... pic.twitter.com/otUvugelL3
— WWE (@WWE) June 21, 2020
अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ था. अंडरटेकर की लंबाई छह फीट दस इंच और वजन करीब 140 किलो था. अंडरटेकर ने डब्लूडब्लूई में सात बार विश्व हेवीवेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है.