
Dwayne Johnson (Photo Credits: IANS)
नई दिल्ली. 'द रॉक' नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) से संन्यास की घोषणा की है. रेसलिंग से हॉलीवुड पहुंचे जॉनसन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से चुपचाप संन्यास ले लिया लेकिन उन्होंने भविष्य में वापसी की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया है.
यह पहला मौका है कि किसी पेशेवर रेसलर ने इस खेल से आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की है.
जॉनसन का अंतिम आधिकारिक मैच 2016 में हुआ रेसलिंगमेनिया 32 था, जिसमें उन्होंने वॉट ब्रदर्स के एरिक रोवान को हराया था. जॉनसन हॉलीवुड की नई फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स : हॉब्स एंड शॉ' में काम कर रहे हैं.