Ultimate Table Tennis 2023: अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 4 में नॉकआउट की रेस तेज, यू मुंबायू मुंबा टीटी और दबंग दिल्ली टीटीसी के बीच होगी भिड़ंत

अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के सेमीफाइनल की रेस तेज हो गई है और इसकी शुरुआत सोमवार को महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यू मुंबा टीटी और दबंग दिल्ली टीटीसी टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत से होगी.

Ultimate Table Tennis 2023 (Photo Credit: Twitter)

पुणे, 23 जुलाई: अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के सेमीफाइनल की रेस तेज हो गई है और इसकी शुरुआत सोमवार को महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यू मुंबा टीटी और दबंग दिल्ली टीटीसी टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत से होगी. दोनों फ्रेंचाइजी इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी क्योंकि इससे वे लीग के सीजन 4 के अंतिम चार में जगह बनाने की रेस में बने रहेंगे.  यह भी पढ़ें: Rajvardhan Hangargekar No-Ball Video: इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में भारतीय गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने पाकिस्तान के बल्लेबाज को किया आउट, नो-बॉल के वजह से मौका गंवाया, देखें वीडियो

यू मुंबा टीटी अपना पिछला मुकाबला गोवा चैलेंजर्स के खिलाफ हार गई थी और अब वह हर हाल में वापसी करना चाहेगी। इस टीम में विश्व नंबर 18 कादरी अरुणा, लिली झांग और युवा मानव ठक्कर तथा दीया चितले जैसे कुछ शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं.

मैच से पहले दीया चितले ने कहा, "इस लीग में जीत हासिल करने के लिए हर टाई महत्वपूर्ण है और आपको हर टाई को वैसे ही लेना होगा जैसे वह आपके सामने आता है. हम हमेशा हर टाई में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित होते हैं और मुझे उम्मीद है कि हम आगामी टाई में अच्छा खेलना जारी रखेंगे. दबंग दिल्ली टीटीसी वास्तव में एक अच्छी फ्रेंचाइजी है लेकिन हमारे पास एक शानदार टीम भी है जो हमें अगले टाई में जीत हासिल करने की उम्मीद देती है."

दूसरी ओर, दबंग दिल्ली टीटीसी भी अपना आखिरी मुकाबला हार गई थी और लीग के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए उसे भी हर हाल में जीत की जरूरत होगी. वह सत्यन गणशेखरन, श्रीजा अकुला और बारबोरा बालाजोवा जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा करेगी.

सत्यन ने इस अहम मैच से पहले कहा, "हम पिछला मुकाबला हार गए थे लेकिन उससे पहले की जीत ने सभी को हमारी क्वालिटी दिखा दी थी. अब हम अगले मुकाबले में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि एक और जीत दर्ज करेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

WCL 2025 Full schedule: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 का आगाज, इस दिन भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों का महामुकाबला, यहां देखें पूरी  शेड्यूल

India U19 Beat Sri Lanka U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें SL बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, श्रीलंका को महज 173 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Live Playing XI Update: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

\