बीजिंग: अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने चीन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसी भी संभावना है कि वह बाकी के बचे इस सीजन में कोर्ट पर नहीं उतरें. इसके पीछे अमेरिकी ओपन के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका के हाथों फाइनल में मिली हार और मैच के दौरान और बाद में उनके व्यवहार से पैदा हुए विवाद को बताया जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ओपन की शुरुआत शनिवार से हो रही है, लेकिन इसके ड्रॉ में सेरेना के अलावा उनकी बहन वीनस का नाम भी नहीं है.
अमेरिका ओपन में कोच से निर्देश लेने के कारण सेरेना पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें रैकेट को जमीन पर मारा था. सेरेना ने हालांकि कहा है कि वह इस विवाद से बाहर निकलना चाहती हैं. उन्होंने मैच के दौरान कोच से मदद मांगने की बात से इनकार किया है जबकि उनके कोच पेट्रिक माउराटोग्लोउ ने कहा था कि वह सेरेना के इशारा कर रहे थे. सेरेना ने कहा, "मुझे समझ नहीं आया कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं." रैकेट को पटकने के बाद उन्होंने अंपायर कार्लोस रामोस को 'झूठा' और 'चोर' कहा था.