सेरेना जीत सकती है फ्रेंच ओपन , कोच को है यक़ीन

सेरेना ने अपनी बेटी के जन्म के छह माह बाद इस साल मार्च में टेनिस कोर्ट पर वापसी की, लेकिन उन्हें अपनी फॉर्म को हासिल करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

सेरेना विल्लियम्स (Photo Credits: Instagram)

वाशिंगटन: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ का कहना है कि भले ही सेरेना ने अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद जल्द ही टेनिस कोर्ट में वापसी कर ली हो, लेकिन वह फ्रेंच ओपन खिताब जीत सकती हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी और इसके बाद उन्होंने इस कोर्ट पर एक भी मैच नहीं खेला है.

इस माह 36 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने मेड्रिड और इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.  ऐसे में 27 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में उनकी भागीदारी पर संशय जताया जा रहा है.

डब्ल्यूटीए की वेबसाइट को दिए एक बयान में कोच पैट्रिक ने कहा, "सेरेना कुछ भी हासिल कर सकती हैं.  वह काफी कड़ी मेहनत करती हैं. इसके साथ ही वह सभी क्षेत्रों में सुधार कर रही हैं. मैं आश्वस्त हूं कि वह फ्रेंच ओपन में खेलने के लिए समय पर तैयार हो जाएंगी.

सेरेना ने अपनी बेटी के जन्म के छह माह बाद इस साल मार्च में टेनिस कोर्ट पर वापसी की, लेकिन उन्हें अपनी फॉर्म को हासिल करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Share Now

\