रोम: चार बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने बुधवार को इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने दूसरे दौर के मैच में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलशाविलि को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जोकोविक को यह मैच जीतने में सिर्फ 76 मिनट लगे. इसी तरह स्पेन के अल्बर्ट रामोस और इटली फाबियो फोगनीनी ने बुधवार को इटेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग में उलटफेर करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है.
एजेंसी मुताबिक, वर्ल्ड नंबर-41 रामोस ने वर्ल्ड नंबर-9 अमेरिका के जॉन इश्नेर को कड़े मुकाबले में 6-7(5), 7-6(2), 7-6(5) से मात दी. वहीं वर्ल्ड नंबर-21 फोगनीनी ने वर्ल्ड नंबर-8 आस्ट्रिया के डोमिनितक थीम को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 1-6, 6-3 से मात दी.
अब अगले मुकाबले में फोगनीनी का सामना जर्मनी के पीटर गोजोव्ज्यक से होगा तो दूसरी तरफ जोकोविक का सामना स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलस से होगा. उन्होंने रामोस के खिलाफ पिछले मैच में जीत हासिल की है.