T20 World Cup: फिंच ने दिया संकेत, पहले मैच में शामिल नहीं होंगे ग्रीन

सिडनी, 21 अक्टूबर : चोटिल जोश इंग्लिस की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल लंबे आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरुन ग्रीन को आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 के शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा. टीम के कप्तान आरोन फिंच ने संकेत दिया कि उन्होंने शोपीस इवेंट में सिर्फ एक विकेटकीपर के साथ जाने का जोखिम उठाया है.

आस्ट्रेलिया ने अपने रिजर्व विकेटकीपर इंग्लिस को गोल्फ कोर्स में लगी चोट के कारण विश्व कप से गंवा दिया और ग्रीन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया. वहीं, टीम ने मैथ्यू वेड के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या कैमरून ग्रीन सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सुपर 12 मैच के लिए टीम में आएंगे, फिंच ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता. यह भी पढ़ें : IRE vs WI T20: टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को आयरलैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता

फिंच ने प्री मैच कांफ्रेंस के दौरान शुक्रवार को कहा, "नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता. ग्रीन आज सुबह ही पर्थ से टीम में कवर के रूप में शामिल हुए हैं." फिंच ने कहा कि टीम में रिजर्व विकेटकीपर नहीं रखने के पीछे का विचार यह था कि मैथ्यू वेड के पास चोट नहीं लगने का एक अच्छा रिकॉर्ड है.