T20 Blast: मैच के दौरान जो रूट ने किया कुछ ऐसा, अब हो रही हैं जमकर तारीफ (देखें वीडियो)
बता दें कि 129 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही लंकाशायर की टीम को आखिरी 18 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी. उस वक्त ल्यूक वेल्स और स्टीवन क्रॉफ्ट खेल रहे थे. 18वें ओवर की पहली गेंद आई और बल्लेबाज ल्यूक वेल्स शॉट खेलकर रन के लिए भागे. दूसरे छोर पर खड़े स्टीवन क्रॉफ्ट भी रन के लिए भागे, लेकिन भागते हुए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वो गिर गए.
मुंबई: इंग्लैंड (England) में चल रहे टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) के नॉर्थ ग्रुप में लंकाशायर (Lancashire) और यॉर्कशायर (Yorkshire) की टीमें में मुकाबला हो रहा था. इस मुकाबले में जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली यॉर्कशायर ने जो खेल भावना दिखाई उसने फैंस का दिल जीत लिया है. इस मैच में लंकाशर ने चार विकेट से जीत हासिल की. हालांकि इस मैच में यॉर्कशर की टीम की खेल भावना की खूब तारीफ हो रही है. Vitality T20 Blast: मैच के दौरान महिला के साथ गंदी हरकत करते दिखा पुरुष दर्शक, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि 129 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही लंकाशायर की टीम को आखिरी 18 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी. उस वक्त ल्यूक वेल्स और स्टीवन क्रॉफ्ट खेल रहे थे. 18वें ओवर की पहली गेंद आई और बल्लेबाज ल्यूक वेल्स शॉट खेलकर रन के लिए भागे. दूसरे छोर पर खड़े स्टीवन क्रॉफ्ट भी रन के लिए भागे, लेकिन भागते हुए उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वो गिर गए. उनका दर्द चेहरे पर झलक रहा था.
क्रॉफ्ट रन लेते समय गिर गए और दर्द की वजह से पिच पर लेटे गए थे, तब तक गेंद यॉर्कशायर के विकेटकीपर के हाथ में आ गई थी. कप्तान जो रूट ने उन्हें रन आउट देने से मना कर दिया और साथ ही उस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया. यॉर्कशायर की टीम ने उस वक्त सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने इस मौके का फायदा नहीं उठाया और खेल भावना दिखाई.
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस मुकाबले में यॉर्कशायर की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. यॉर्कशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे. जवाब में लंकाशर ने छह गेंद बाकी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.