
हैदराबाद, 23 मार्च : सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला रविवार दोपहर को खेला जाएगा. राजस्थान की टीम इस बार नए कप्तान के साथ खेलेगी. संजू सैमसन चोटिल हैं, इसलिए शुरुआती तीन मैचों में रियान पराग टीम की कप्तानी संभालेंगे. हालांकि, संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हैं और विकेटकीपिंग या फील्डिंग नहीं कर सकते, लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं.
अगर आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक 20 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. यह भी पढ़ें : SRH vs RR, IPL 2025 2nd T20 Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मैच कब होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा.
मैच कहां होगा?
यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमें इस प्रकार है-
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मेघवाल, युद्धवीर सिंह चरक, महेश तीक्षाना, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़.