क्रिकेट लीजेंड Sachin Tendulkar से मिले साउथ के सुपरस्टार सूर्या, फोटो की शेयर
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की और उनके साथ एक फोटो शेयर की है. सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर शेयर की.
मुंबई, 16 फरवरी : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मुलाकात की और उनके साथ एक फोटो शेयर की है. सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर शेयर की. हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट पर यह नहीं बताया कि वह उनसे कहां मिले थे.
सचिन के साथ तस्वीर साझा करते हुए सूर्या ने कैप्शन में लिखा: सचिन तेंदुलकर के प्रति प्यार और सम्मान. एक्टर एक निमार्ता के रूप में हिंदी सिनेमा में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली पर होंगी सबकी निगाहें, जानें कैसा है होमग्राउंड में ‘रन मशीन’ का प्रदर्शन
उनकी कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का निर्माण करने की तैयारी कर रही है, जिसमें भूमि पेडनेकर के साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता का हिंदी वर्जन में कैमियो भी है.