कुआलालंपुर, एक अक्टूबर स्टार ‘क्यू’ खिलाड़ी पंकज आडवाणी और गत चैम्पियन लक्ष्मण रावत सहित छह भारतीयों ने विश्व 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया. आडवाणी और लक्ष्मण के अलावा ध्वज हरिया, कमल चावला और एस श्रीकृष्णा ने अंतिम 32 में जगह बनायी. यह भी पढ़ें: वियतनाम ओपन 2022 में मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में हारे भारत के एन. सिक्की-रोहन
आडवाणी ने यहां सभी ग्रुप मैच 4-0, 4-1, 4-1, 4-2 के स्कोर से जीते जिससे उन्होंने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। हालांकि नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर अगले दौर में पहुंचे.
पुणे के 37 साल के आडवाणी ने गुरूवार को प्रतियोगिता के शुरूआती दिन सुबह के सत्र में लीबिया के मोहम्मद इमीश को 4-0 से पराजित करने के बाद शाम के सत्र में मंगोलिया के एंखतुवशिन बात ओचिर को 4-1 से शिकस्त दी. शनिवार को आडवाणी ने ग्रुप बी के एक अन्य मैच में मलेशिया के लोह चुंग लियोंग को 4-2 (34-26, 37-01, 24-38, 19-47, 32-20, 41-10) से हराया.
अब उनका सामना रविवार को अंतिम 32 चरण में लिम कोक लियोंग से होगा. लक्ष्मण नॉकआउट चरण में बहरीन के हबीब सबाह, ध्वज हरिया हांगकांग के चांग यु कियू, एस श्रीकृष्णा इराक के अली हुसैन और कमल चावला थाईलैंड के पूरामिन दांजीराकुल से भिड़ेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)