India at Paris Olympics 2024 Day 1 Schedule: पेरिस ओलंपिक में पहले दिन गोल्ड पर होगी भारतीय जाबाजों की नजर, यहां देखें आज का भारत का शेड्यूल
शनिवार को 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट होंगे. इनमें से भारतीय खेल प्रेमियों की नजर शूटर्स पर होगी. दोपहर 3 बजे राइफल 10 मीटर कैटेगरी का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा. इस कैटेगरी में भारत के 4 निशानेबाज अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
India at Paris Olympics 2024Day 1 Schedule: पेरिस ओलंपिक का आगाज शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो गया है. बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग, बॉक्सिंग, टेनिस और टेबल टेनिस जैसे कई खेलों में भारतीय दल शनिवार यानी आज मैदान में होगा. क्वालिफिकेशन राउंड के साथ-साथ भारत के पास शूटिंग में आज मेडल जीतने का मौका होगा. दोपहर 12.30 बजे से 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेलेगी, जिसमें संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवन हिस्सा लेंगे. ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. अगर ये टीम क्वालीफाई करती है, तो दोपहर 2 बजे से मेडल राउंड में दावेदारी पेश करेगी और भारत के पास पहला मेडल जीतने का मौका होगा. यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में आज इन मुकाबलों में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें पहले दिन का पूरा शेड्यूल
शनिवार को 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट होंगे. इनमें से भारतीय खेल प्रेमियों की नजर शूटर्स पर होगी. दोपहर 3 बजे राइफल 10 मीटर कैटेगरी का गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा. इस कैटेगरी में भारत के 4 निशानेबाज अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
ये होगा शनिवार को भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) ( शाम 7:10 बजे)
पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी-रोनन लाबर (फ्रांस) रात 8 बजे
महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग और कोंग ही योंग (कोरिया) राज 11:50 बजे
बॉक्सिंग: महिलाओं का 54 किग्रा का पहला राउंड मुकाबला: प्रीति पवार बनाम थी किम अन्ह वो (वियतनाम) रात 12.05 बजे
पुरुष हॉकी: पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात 9 बजे)
रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)
टेबल टेनिस: पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (7:15 बजे)
टेनिस: पुरुष युगल प्रथम दौर का मैच: रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस) (दोपहर 3:30 बजे)
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह/इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)
मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल राउंड, दोपहर 2:00 बजे से (यदि भारत क्वालीफाई करता है)
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर 2 बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम 4 बजे)