ICC T20 World Cup 2022 Schedule: T20 विश्व कप का Time Table और Schedule देखें, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस T20 विश्व कप का आयोजक है. ICC T20 विश्व कप 2021 के फाइनल में आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया की पहली T20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम किया था. T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल 09 और 10 नवंबर को होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा.
ऑस्ट्रेलिया में बहुत जल्द ICC T20 World Cup 2022 शुरू होने वाला है. टी20 विश्व कप 2022 में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. जिसमे आठ टीमें जो टी20 विश्व कप 2022 में सीधे क्वालीफाई कर चुकी है, बाकि आठ टीमें पहले दौर में खेलेगी उसके बाद उस आठ टीमो में से चार सुपर 12 राउंड में क्वालीफाई करेगा. खेल के सबसे छोटे फोर्मेट में कुछ फैन्स को बड़े बड़े शॉट्स के साथ-साथ महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिलेगा. जो लोग T20 विश्व कप के टाइम टेबल की की खोज कर रहे है. नीचे उनके लिए पढ़ सकते है और शेड्यूल की तस्वीर भी डाउनलोड कर सकते है. यह भी पढ़ें: रिजवान-बाबर के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धोया
पहले राउंड को 8 टीमों को दो ग्रुप में बटा गया है, सभी ग्रुप मे चार टीम जैसे Group-A में श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) Group-B में वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड होगा हैं. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें Super 12 राउंड में क्वालीफाई करेगा. Round Super 12 में, टीमों को चार-चार टीमों को दो समूहों में बांटा गया है. Group 1 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जिसमे Group-A का विनर और Group-B का रनर-अप जुड़ेंगा. Group-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, के साथ साथ Group-A के रनर-अप और Group-B का विनर भी शामिल होगा. टीम के अनुसार T20 विश्व कप 2022 शेड्यूल का तस्वीर देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.
T20 विश्व कप 2022 के लिए अफ़ग़ानिस्तान का शेड्यूल (स्रोत: आईसीसी)
T20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल (स्रोत: आईसीसी)
T20 विश्व कप 2022 के लिए बांग्लादेश का शेड्यूलसोर्स (स्रोत: आईसीसी)