सिलहट, 13 अक्टूबर : सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान (69) और कप्तान बाबर आजम (55) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 101 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को त्रिकोणीय टी20 सीरीज में गुरूवार को सात विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
बांग्लादेश ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाकर बांग्लादेश को लगातार चौथी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया. रिजवान को 56 गेंदों पर चार चौकों से सजी 69 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. कप्तान बाबर आजम ने 40 गेंदों पर 55 रन में नौ चौके लगाये जबकि मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर नाबाद 45 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया. यह भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022, IND-W vs THAI-W: थाईलैंड को 74 रनों से रौंद कर भारत फाइनल में पंहुचा
इससे पहले बांग्लादेश की पारी में लिटन कुमार दास ने 42 गेंदों पर 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 42 गेंदों पर 68 रन बनाये. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लिए. शुक्रवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड से होगा.