Rohit Sharma 5 Big Records: क्या रोहित शर्मा के इन रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे विराट कोहली? 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन रनों और कुल शतकों के मामले में विराट कोहली पहले ही रोहित शर्मा से काफी आगे निकल चुके हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए कई अटूट रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
Rohit Sharma Stats: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी.
टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. जब रिकॉर्ड की बात आती है, तो रोहित शर्मा के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें विराट कोहली शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे. WI vs SA, T20 Series 2024: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पहले अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन रनों और कुल शतकों के मामले में विराट कोहली पहले ही रोहित शर्मा से काफी आगे निकल चुके हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए कई अटूट रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
रोहित शर्मा के 5 बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड
एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में पांच शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. रोहित शर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 9 मैचों में 81 की ओस्त 648 रन बनाए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 483 मैचों में 620 छक्के लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस मामले में विराट कोहली काफी पीछे हैं. विराट कोहली के खाते में अब तक केवल 301 छक्के आए हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान: रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा इस खिताब को जीतने वाले इस टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. इस रिकॉर्ड में विराट कोहली शामिल नहीं हैं, क्योंकि दोनों बल्लेबाज अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए हैं जबकि विराट कोहली सिर्फ एक शतक ही लगा पाए हैं. दोनों ही बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए अब यह रिकॉर्ड विराट कोहली नहीं तोड़ पाएंगे.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. वहीं विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 183 रन है, जो विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.