WI vs SA, T20 Series 2024: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
WI vs SA (Photo Credit: @ProteasMenCSA/@windiescricket)

WI vs SA, T20 Series 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मैच 15 अगस्त से गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जा रहा हैं.पहला टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ था. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 23 अगस्त से होगा. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. How To Watch WI vs SA, 2nd Test Day 2 Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच 24 अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 27 अगस्त को तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के तीनों मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे. एडेन मार्कराम को टीम की कमान सौंपी गई हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है. एडेन मार्कराम के सामने वेस्टइंडीज को उनके घर पर हराने के लिए कड़ी चुनौती होगी. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमें कुल 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं. जबकि 11 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हराया है, जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है.

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती हैं 3 टी20 सीरीज

बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेले गए हैं. इस दौरान 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. इनके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. वेस्टइंडीज ने अपने घर पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 1 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हराया है और 2 सीरीज में हार का सामना किया है.

साउथ अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने 13 मैचों में 38.38 की औसत और 148.51 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं. क्विंटन डिकॉक के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 14 मैचों में 470 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में एडेन मार्कराम (269 रन) और वैन डेर डुसेन (238 रन) तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने 12 विकेट और तबरेज शम्सी ने 11 विकेट चटकाए हैं.

वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिस गेल ने 12 मैचों में 34.09 की औसत और 173.61 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं. क्रिस गेल के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 7 मैचों में 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में एविन लुईस (234 रन) और ब्रेंडन किंग (219 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 15 विकेट और ओबेद मैककॉय ने 14 विकेट झटके हैं.