Rishab Pant Health Update: शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भीषण सड़क हादसे में घायल में हो गए हैं. ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इसके बाद पंत को देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ देर पहले ही ऋषभ पंत के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के एमआरआई का रिजल्ट आया है जिसमे सभी 'सामान्य' बताया जा रहा हैं. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ
उनके चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों और घर्षण के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी किया है, पंत के टखने और घुटने का कल एमआरआई होगा. इस रिजल्ट के बाद कहा जा सकता है कि वह बहुत जल्द मैदान पर लौट सकते है. हो सकता है कि हम आईपीएल में भी उनको खेलते हुए देखे सकते है.
धोनी का उतराधिकारी माने जाते है पंत
एमएस धोनी के सन्यास के बाद भारतीय टीम को एक ऐसे विकेटकीपर और बल्लेबाज की जरुरत थी जो कम गेंदों में अच्छी बल्लेबाजी कर सके. जो आगे चलकर टीम का नेतृत्व कर सके. पंत इस तीनो रोल में फिट बैठते हैं. उन्होंने इसपर खड़े होकर साबित किया है. टेस्ट क्रिकेट में पंत अपने बैटिंग से सबको प्रभावित किया है. उनके इस अंदाज से धोनी की कमी महसूस नहीं होती है. लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पंत को काफी सुधार की जरूरत है.