भारत (India) ने सात दशक में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मेलबर्न (Melbourne) में 137 रन की जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. सीरीज में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस के अलावा जिस बात पर चर्चा रही वो था युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकेट के पीछे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्लेज करना. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने पंत को कहा था कि वह उनके बच्चों को खिला (Baby Sitting) सकते हैं और पेन की पत्नी ने इसे सच साबित कर दिया और इसका सबूत भी पेश किया है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन के आवास पर आधिकारिक लंच के लिए पहुंची थी. इस दौरान ऋषभ पंत टीम पेन की पत्नी बॉनी पेन से मिले. बॉनी पेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें ऋषभ पंत उनके और बच्चों के साथ दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉनी ने हंसती हुई इमोजी के साथ कैप्शन लिखा है कि 'बेस्ट बेबीसिटर'. आईसीसी ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. आईसीसी ने लिखा कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का चैलेंज स्वीकार लिया है. यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद अब ये बड़ा खिलाड़ी भी बनेगा पिता, पत्नी है प्रेग्नेंट
Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: "You babysit? I'll take the wife to the movies one night, you'll look after the kids?"
*Challenge accepted!* 👶
(📸 Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT
— ICC (@ICC) January 1, 2019
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उनके खिलाफ उग्र शब्दों का प्रयोग किया. जी हां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को विकेट के पीछे कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि युवा बल्लेबाज पंत को भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं भारतीय टीम में धोनी की वापसी हो चुकी है. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को सुझाव दिया है कि उन्हें बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलना चाहिए.
इसके बाद टिम पेन ने ऋषभ पंत को कहा, 'क्या वह उनके बच्चे खिला सकते हैं, वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाएंगे. तो पीछे से तुम उनके बच्चों का ध्यान रख लेना.' आखिरकार टिम पेन की यह बात सच ही हो गई.