Ranji Trophy 2022-23: कर्नाटक के खिलाफ मैच में नहीं चला अर्जुन तेंदुलकर का जादू, मनीष पांडे ने की बेहतरीन बल्लेबाजी, मैच ड्रा
गोवा के कप्तान दर्शन मिसाल ने पहली पारी में 172 गेंदो में 15 चौके और एक छक्के के बदौलत सबसे अधिक 95 रन बनाए थे. उनके बाद सुयश प्रभूदेसाई ने 165 गेंदो में 12 चौके के बदौलत 87 रन बनाये इन्होने दूसरी पारी में 63 रन जोड़े. सिद्देश लाड ने 84 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का मारकर 63 रन बनाये.
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में के मैच में गोवा के खिलाफ मनीष पांडे की बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर्नाटक काम नहीं आई और फॉलोऑन खेलने वाली गोवा ने मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही. मनीष पांडे ने पहली पारी में 208 रन बनाई. कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 603 रनों पर पारी घोषित कर दी. गोवा ने पहली पारी में सिर्फ 373 रनों पर ढेर हो गई. कर्नाटक ने गोवा को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया. मैच के चौथे दिन गोवा ने तीन विकेट खोकर 150 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव की टीम को मिली हार, ऑलराउंड जडेजा ने मचाया कोहराम
गोवा का ये लगातार तीसरा मैच ड्रॉ हुआ है. इससे पहले राजस्थान के खिलाफ गोवा का मैच ड्रॉ रहा था. झारखंड के खिलाफ भी गोवा का मैच ड्रॉ हुआ था.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने रणजी की इस सीजन में मुंबई का साथ छोड़ गोवा के साथ खेलना शुरू किया है. उन्होंने अपने पदार्पण मैच में शतकीय पारी खेल कर अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन इस मैच में अर्जुन कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन पहली पारी में 26.2 ओवरों में दो विकेट ली थी. और बल्लेबाजी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. दूसरी पारी में अर्जुन की बल्लेबाजी नहीं आई.
गोवा के कप्तान दर्शन मिसाल ने पहली पारी में 172 गेंदो में 15 चौके और एक छक्के के बदौलत सबसे अधिक 95 रन बनाए थे. उनके बाद सुयश प्रभूदेसाई ने 165 गेंदो में 12 चौके के बदौलत 87 रन बनाये. सिद्देश लाड ने 84 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का मारकर 63 रन बनाये.