बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने हैदराबाद में मनाए जाने वाले त्योहार 'बाथुकम्मा संबारालु' में की शिरकत, देखिए वीडियो
नवरात्रि के दिनों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 'बाथुकम्मा संबारालु' का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में महिलाओं का खास जोश देखने को मिलता है. ऐसे में पी वी सिंधु भी यहां पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंची.
हाल ही में हुए चीन ओपन (China Open) और कोरिया ओपन (Korea Open) में पी वी सिंधु (PV Sindhu) को शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उनकी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई फ़िलहाल वो छठे नंबर पर पहुंच गई हैं. ऐसे में अब पी वी सिंधु अब 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन (French Open) में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. हालांकि उससे पहले उनका दम एक इवेंट पर देखने को मिला है. दरअसल इस समय पूरे देश में नवरात्रि (Navratri) की धूम दिखाई दे रही है. ऐसे में पी वी सिंधु ने भी हैदराबाद (Hyderabad) के मशहूर त्योहार 'बाथुकम्मा संबारालु' के दौरान आयोजित इवेंट में शिरकत की.
नवरात्रि के दिनों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 'बाथुकम्मा संबारालु' (Bathukamma Sambaralu) का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में महिलाओं का खास जोश देखने को मिलता है. ऐसे में पी वी सिंधु भी यहां पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंची. जहां उन्होंने अपने सिर पर मटकी रखने के साथ महिलाओं के बीच डांस भी किया. इस इवेंट मे भी शामिल हुए थे.
आपको बता दे कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में मुश्किल ड्रॉ मिला है. विश्व चैम्पियन पी.वी. सिंधु का मुकाबला मिशेल ली से होगा.दोनों के बीच होने जा रहा ये मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. जबकि पुरुषों में पूर्व विजेता किदाम्बी श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर-2 चीनी ताइपे के चाऊ टिन चेन के सामने पहले राउंड में कोर्ट पर उतरना होगा. श्रीकांत ने 2017 में यह खिताब जीता था.
कुछ दिन पहले पी वी सिंघु अपने परिवार और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम में पहुंची थी. इस इवेंट में सिंधु ने कहा था कि "मैं मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना चाहती हूं और अभी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं. मुझे दुर्गा पूजा बहुत पसंद है"
(IANS Input)