Pro Kabaddi League 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को दी 35-26 से मात

इस सीजन के 30वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 9 अंको से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. हरियाणा ने पटना को 35-26 से मात दिया.

प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग के 29वें मुकाबले में जहां आज पटना (Patna) के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex) स्टेडियम में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) का मैच टाई रहा. वहीं दूसरे और इस सीजन के 30वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 9 अंको से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की. हरियाणा ने पटना को 35-26 से मात दिया.

बता दें कि पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स 17-9 से आगे थी. हरियाणा की तरफ से पहले हाफ में विनय ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 अंक हासिल किए. विनय के अलावा विकास खंडोला और धर्मराज चेरालाथन ने भी क्रमशः 3-3 अंक हासिल किए. वहीं पटना के लिए पहले हाफ में परदीप ने एक सुपर रेड किया, लेकिन हरियाणा ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज का मैच हुआ टाई

दूसरे हाफ में पटना के परदीप नरवाल ने 900 रेड अंकों का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास खंडोला ने मैच में 10 और विनय ने 6 अंक हासिल किए. डिफेन्स में कप्तान चेरालाथन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 3 अंक हासिल किए और उनके अलावा रवि कुमार और सुनील ने क्रमशः 4-4 अंक हासिल प्राप्त किए.

वहीं पटना के लिए दूसरे हाफ में परदीप के सुपर 10 के अलावा किसी ने बड़ा योगदान नहीं दिया. परदीप ने मैच में सर्वाधिक 14 अंक लिए, लेकिन और किसी ने 4 से ज्यादा अंक नहीं लिए. पटना की टीम मैच में दो बार ऑल आउट भी हुई.

Share Now

\