ग्रेटर नोएडा: यूपी योद्धा ने यहां अपने घरेलू मैदान शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 30-30 से रोमांचक ड्रॉ खेला. जोन-बी के इस मैच में यूपी के कप्तान रिशांक देवाडिगा ने दमदार खेल दिखाया और सुपर 10 लगाते हुए अपनी टीम के लिए ड्रॉ अर्जित किया. डिफेंस में उन्हें नीतेश कुमार का भी अच्छा साथ मिला. नीतेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल चार अंक हासिल किए. बंगाल वॉरियर्स के लिए टीम के स्टार रेडर मनिंदर सिंह स्टार खिलाड़ी साबित हुए और उन्होंने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 अंकों का योगदान दिया.
पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल वॉरियर्स के पास 12-11 से मामूली बढ़त थी. दोनों टीमों ने दूसरे हाफ की धीमी शुरुआत की और पहले पांच-छह मिनट तक ज्यादा अंक अर्जित नहीं किए. हालांकि, अंत में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. दूसरे हाफ में मेजबान टीम 19 जबकि बंगाल ने 18 अंक हासिल किए.