TV पर फिर से सुनने को मिलेगा हू-तू-तू, 7 अक्टूबर से आ रहा है प्रो-कबड्डी का सीजन-6
प्रो-कबड्डी लीग (Photo Credit: IANS)

चेन्नई: वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 की जिस ट्रॉफी के लिए 12 टीमें तीन माह तक संघर्ष करने वाली हैं, उस ट्रॉफी को शुक्रवार को लांच किया गया. इस मौके पर लीग में हिस्सा ले रही 12 टीमों के कप्तान भी मौजूद थे.

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान सुरजीत सिंह, दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर सिंह नरवाल, तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर, गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के कप्तान सुनील कुमार, हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंद्र नड्डा, जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अनूप कुमार, मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल, पुनेरी पल्टन के गिरीश एर्नाक, तेलुगू टाइटेंस के कप्तान विशाल भारद्वाज, यूपी योद्धा के कप्तान ऋषांक देवाडिगा और यू-मुंबा के उप-कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने इस ट्रॉफी का अनावरण किया.

प्रो-कबड्डी लीग के छठे संस्करण का आयोजन सात अक्टूबर से हो रहा है और इसका समापन अगले साल पांच जनवरी को होगा. इसके प्ले-ऑफ के मुकाबले कोच्चि में खेले जाएंगे और फाइनल मैच मुंबई में होगा.

लीग के उद्घाटन समारोह में सात अक्टूबर को खेल जगत के कई सितारे मौजूद होंगे. इसमें अभिनेत्री श्रुति हसन और अभिनेता विजय सेतुपति भी शामिल होंगे.